कोडरमा, जून 10 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। राज्य सरकार द्वारा 10 जून से 26 जून 2025 तक चलाए जा रहे राज्यव्यापी निषिद्ध मादक पदार्थों के विरुद्ध विशेष जागरुकता अभियान के तहज कोडरमा जिला के सभी सरकारी विद्यालयों में प्रभातफेरी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने हाथों में जागरुकता से संबंधित पोस्टर, बैनर एवं स्लोगन लेकर गांवों एवं मोहल्लों में भ्रमण किया तथा आमजन को नशे की लत से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया। बच्चों ने अपने नारों और संवादों के माध्यम से यह संदेश दिया कि नशा व्यक्ति के स्वास्थ्य, परिवार और समाज तीनों के लिए घातक है। प्रभातफेरी का उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों, विशेषकर युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के प्रति संवेदनशील बनाना और एक नशामुक्त समाज के निर्माण हेतु सामूहिक प्रयासों को प्रेरित करना थ...