बेगुसराय, दिसम्बर 14 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। रानी-तीन पंचायत स्थित तक्षशिला इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में शनिवार को आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने अपनी खेल प्रतिभा का जमकर जौहर दिखाया। प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक अमित विक्रम, प्राचार्य एके दुबे व कोऑर्डिनेटर रश्मि कुमारी ने संयुक्त रूप से किया। कबड्डी की प्रथम टूर्नामेंट में दिनकर हाउस और रमन हाउस के बैनर तले स्कूली बच्चों की टीम शामिल हुई। इस प्रतियोगिता में रमन हाउस ने दिनकर हाउस की टीम को 49-20 अंको से हराकर अपनी शानदार जीत दर्ज कर ली। कबड्डी का दूसरा मैच अरविंदो हाउस और शिवाजी हाउस टीम के बीच खेला गया। इसमें शिवाजी हाउस की टीम ने अरविंदो हाउस की टीम को 44-39 अंक से पराजित कर दिया। कबड्डी में रमन हाउस के कप्तान शिवम कुमार, सानू कुमार, अतुल कुमार, केशव औ...