मुरादाबाद, अक्टूबर 5 -- ज्वालीराम इंटर कालेज जैतपुर पट्टी मे सेवा पखावाडा के तहत शनिवार को बच्चों द्वारा बनाए गए स्लोगन, चित्रकला और पेंटिंग प्रतियोगिता का पत्रकार विपुल जैन द्वारा सर्वेक्षण किया। कालेज प्रधानाचार्य अमर सिंह सैनी एवं संचालक उदय सैनी की देखरेख मे करवाई गई। प्रतियोगिता मे स्कूली बच्चों ने विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत और डिजिटल इंडिया एवं पर्यावरण संरक्षण की आकृति उकेरी प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए श्वेत एवं रंगीन पत्रों पर एक से बढ़कर एक तस्वीरे उकेरी। उनके चित्रों ने स्वच्छता के महत्व को प्रभावी ढंग से दर्शाया। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता मे रश्मि, मुस्कान, संगीता, सुभनित चौधरी, कुंती, अंजली, शिखा रानी, दानिश, अनमोल, हिमांशु आदि मेधावियों ने प्रतिभा का परिचय दिया। प्रधानाचार्य अमर सिंह सै...