अररिया, अगस्त 14 -- पलासी में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने पर दिया जोर पलासी, (ए.सं.) आकांक्षी प्रखंड पलासी में बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में पिरामल फाउंडेशन अररिया के सहयोग से समृद्धि कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री आदित्य प्रकाश के द्वारा किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बाल हितैषी पंचायत, बालिकाओं की शिक्षा, सशक्त नेतृत्व एवं जीरो ड्रॉपआउट पंचायत तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। कार्यशाला में प्रखंड के 21 चयनित पंचायतों के मुखिया गण एवं पंचायत सचिव भाग लिया। कार्यशाला में पिरामल के सदस्यों ने बाल विवाह रोकथाम, छात्रवृत्ति की पहुंच एवं लाभ, ड्रॉपआउट दर कम करने और बालिकाओं के लिए सुरक्षित एवं...