इंदौर, जून 27 -- मध्य प्रदेश में एक 60 साल के आदमी को गिरफ्तार किया गया है। वह अपने ई-रिक्शा से स्कूली बच्चों को लाने-ले जाने काम करता था। वह चाइल्ड पोर्नोग्राफी वीडियो शेयर करता था। पुलिस ने बताया कि ये वीडियो बच्चों के यौन शोषण से जुड़े हैं। पहली नजर में ऐसा लगता है कि इन्हें विदेश में शूट किया गया है। इंदौर में स्कूली बच्चों को अपने तिपहिया वाहन पर लाने-ले जाने वाले इलेक्ट्रिक रिक्शा चालक को कथित तौर पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी वीडियो शेयर करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के साइबर सेल के निरीक्षक दिनेश वर्मा ने शुक्रवार को बताया कि 60 साल के इस व्यक्ति ने व्हाट्सएप के माध्यम से बच्चों से जुड़ी तीन पोर्न क्लिप शेयर की थीं। अधिकारी ने बताया कि जांचकर्ताओं को धोखा देने के लिए आरोपी ने अपने मोबाइल फोन को फॉर्मेट कर दिया था। लेकिन, प...