किशनगंज, सितम्बर 17 -- ठाकुरगंज। एक संवाददाता राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर मंगलवार को ठाकुरगंज प्रखंड के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में बच्चों को एलबेंडाजोल की खुराक दी गई। इसके तहत नगर स्थित आदर्श मध्य विद्यालय ठाकुरगंज के प्रांगण में अभियान की शुरुआत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अखलाकुर्रहमान व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अवधेश कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षक, छात्र-छात्राएं और अभिभावक शामिल हुए। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि एलबेंडाजोल दवा पूरी तरह सुरक्षित है और इसके सेवन से बच्चों के स्वास्थ्य, पढ़ाई व ऊर्जा स्तर में सुधार होता है। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य बच्चों को आंतरिक कृमि संक्रमण से बचाव और उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास को बेहतर बनाना है। शिक्षा...