पूर्णिया, सितम्बर 2 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। केनगर प्रखंड के मध्य विद्यालय भोकराहा में आरपीएफ के बनमनखी पोस्ट के अधिकारियों एवं जवानों ने जागरूकता अभियान चलाया। आरपीएफ के बनमनखी पोस्ट प्रभारी इंस्पेक्टर विजय प्रकाश के निर्देश में वर्ग छह से आठ तक के बच्चों को सुरक्षित रेल सफर के गुर सिखाए गए। चलती ट्रेन में चढ़ने एवं उतरने से मना करने के साथ बच्चों को अनजान व्यक्तियों से कुछ लेकर नहीं खाने की सलाह दी गई है। बताया गया खाने की जिद करने वाला व्यक्ति नशा खुरानी गिरोह का सदस्य हो सकता है। इसके अलावा बिना टिकट के रेल यात्रा करने पर यात्रियों को होने वाले नुकसान के प्रति भी उन्हें जागरूक किया गया। बिना मतलब के चेन पुलिंग से बचने के साथ ट्रेन पर पत्थरबाजी नहीं करने के प्रति भी बच्चों को सावधान किया गया। रेल में लगे फिटिंग के साथ छेड़छा...