धनबाद, जनवरी 7 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। ईस्ट बसुरिया ओपी क्षेत्र में स्थित एक स्कूल के छात्रों के दो गुटों में पुराने विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई। इस घटना में एक छात्र का सिर फट गया। उसका इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कूल की छुट्टी चल रही है। 10वीं व 11वीं कक्षा के छात्रों का प्री-बोर्ड परीक्षा चल रही है। इस वजह से सिर्फ सीनियर छात्र ही स्कूल के बाहर भीड़ लगाकर खड़े थे। इसी दौरान दो पक्ष में आपस में भिड़ गये। स्कूल के गेट पर खड़े शिक्षक व आसपास के लोग मौके पर पंहुचकर मामले को शांत कराया। मामले में किसी पक्ष ने पुलिस से शिकायत नहीं की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...