बस्ती, जनवरी 23 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। बसंत पंचमी के पावन पर्व और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर जिले के परिषदीय व निजी विद्यालयों में श्रद्धा, संस्कृति और राष्ट्रभाव का संगम देखने को मिला। एक ओर विद्यालयों में विद्या की देवी मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना और हवन-पूजन हुआ, वहीं दूसरी ओर सरकारी और निजी विद्यालयों में नेताजी के जीवन और विचारों से विद्यार्थियों को रूबरू कराने के लिए विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिले के निजी विद्यालयों में एकेडमिक ग्लोबल स्कूल, द पिलर्स स्कूल, आरपीएम एकेडमी और एचपी चिल्ड्रन एकेडमी सहित अनेक संस्थानों में शिक्षकों के साथ छात्र-छात्राओं ने मां सरस्वती की आराधना की। सरस्वती विद्या मंदिर आर्य नगर सहित सरस्वती विद्या मंदिर के विभिन्न संस्थानों में हवन-पूजन आयोजित हुआ। पीले वस्त्र धारण ...