धनबाद, दिसम्बर 11 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी जिले के 37 चयनित विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण देगी। इसकी शुरुआत बुधवार को बाघमारा के एसएस प्लस टू विद्यालय, डीपीएलएमए प्लस टू विद्यालय और झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय से की गई। प्रशिक्षण का उद्देश्य बच्चों को आकस्मिक परिस्थितियों में स्वयं तथा दूसरों की सुरक्षा के प्रति सक्षम बनाना है। रेडक्रॉस की मास्टर ट्रेनर एवं कोषाध्यक्ष श्वेताम्बरा पाठक ने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को आपदा प्रबंधन के विभिन्न उपाय, फर्स्ट एड के उपयोग और आपातकालीन स्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को व्यावहारिक प्रदर्शन के माध्यम से बताया कि दुर्घटनाओं या प्राकृतिक आपदाओं के दौरान कैसे सही कदम उठाए जाएं। इस दौरान यूथ रेडक्रॉस का च...