रांची, नवम्बर 24 -- रांची, संवाददाता। मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, खेलगांव में आयोजित खेलो झारखंड अंतर्गत राज्यस्तरीय स्कूली खो-खो प्रतियोगिता का तीन दिवसीय आयोजन सोमवार को संपन्न हुआ। 22 से 24 नवंबर तक चली इस प्रतियोगिता में राज्यभर से 1728 खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में रांची टीम तीन वर्ग में चैंपियन बनी। वहीं, देवघर ने दो, रामगढ़ ने एक वर्ग का खिताब अपने नाम किया। सभी वर्गों में बेस्ट चेजर, बेस्ट डिफेंडर और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का भी चयन किया गया। समापन समारोह में राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए. सोरेंग ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने के बावजूद बच्चों ने पेशेवर स्तर का खेल दिखाया है, जो खेलो झारखंड मंच की सफलता को दर्शाता है। विजेता खिलाड़ियों को मोमेंटो, मेडल और प्रमाणपत्र दे...