बेगुसराय, जनवरी 14 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। जिलेभर के सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों और कोचिंग संस्थानों में अध्ययनरत छात्राओं की सुरक्षा, सम्मान, गरिमा, निर्भिक और सुरक्षित शैक्षणिक वातावरण सुनिश्चित करने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) लागू करने का आदेश शिक्षा विभाग के उपसचिव ने जारी किया है। सरकार की ओर से छात्राओं को शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, साइबर सुरक्षा और शैक्षणिक रूप से सुरक्षित माहौल प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया गया एक शानदार कदम है। ' आठ जनवरी को जिला शिक्षा अधिकारी को भेजे गये पत्र के अनुसार नए एसओपी के तहत सभी शैक्षणिक संस्थानों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे छात्राओं की सुरक्षा से जुड़े प्रावधानों का कड़ाई से पालन करें। इसके अंतर्गत प्रवेश-निकास क्षेत्रों, गलियारों तथा संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों की व्यव...