हापुड़, दिसम्बर 25 -- गढ़मुक्तेश्वर। क्षेत्र के गांव अल्लाबख्शपुर के निकट रेलवे फाटक के पास स्कूटी सवार अचानक गिरकर घायल हो गया। घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया। युवक की मौत के बाद उनके परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जनपद अमरोहा के हसनपुर क्षेत्र के गांव शाहपुर निवासी संजय कुमार क्षेत्र में मजदूरी करता था। मंगलवार की रात को वह स्कूटी से सवार होकर गढ़ नगर के लिए जा रहा था। जैसे ही वह गांव अल्लाबख्शपुर के निकट रेलवे फाटक को पार करते हुए पहुंचा तो अचानक वह स्कूटी से गिरकर घायल हो गया। घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के ल...