फरीदाबाद, अगस्त 24 -- पलवल, संवाददाता। ट्रेन से उतर कर मथुरा जाने के लिए केएमपी पर सवारी में बैठने के लिए जा रहे व्यक्ति का रास्ता रोककर स्कूटी सवार बदमाशों ने मारपीट कर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। कैंप थाना पुलिस ने पीड़ित मजदूरी की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। कैंप थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल के अनुसार, जिला मैनपुरी (यूपी) निवासी फूलाराम ने दी शिकायत में कहा है कि वह गुजरात में कलर पेंट करने का काम करता है। वह अहमदाबाद से मथुरा जाने के लिए ट्रेन में बैठा था। मथुरा के पास उसको नींद आ गई, जिसके चलते वह मथुरा नहीं उतर सका। जब उसकी नींद खुली तो ट्रेन पलवल रेलवे स्टेशन पर पहुंच चुकी थी। शुक्रवार को रात के करीब 12 बजे हुए थे, तो वह पलवल स्टेशन पर ही ट्रेन से उतर गया। उस समय मथुरा जाने के लिए पलवल स्टेशन से कोई ट्र...