गाज़ियाबाद, अगस्त 26 -- ट्रांस हिंडन। कौशांबी थानाक्षेत्र में स्कूटी सवार दो बदमाशों ने सोमवार रात एक युवक से मोबाइल छीन लिया। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। ज्ञानखंड तीन में रहने वाले शशांक गौड़ मीडियाकर्मी हैं। उन्होंने बताया कि वह 25 अगस्त की रात साढ़े नौ बजे वह आफिस से लौट रहे थे। वैशाली मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलकर पैदल चले तो महालक्ष्मी टावर के पास पीछे से स्कूटी सवार दो बदमाश आए और उनके हाथ से मोबाइल फोन छीनकर ले गए। उन्होंने पीछा करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। राहगीर की मदद से पुलिस को सूचना दी। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि घटनास्थल पर लगे कैमरे खंगाल रहे हैं। पहचान कर बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...