नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। सोनिया विहार इलाके में एक स्कूटी सवार द्वारा कांस्टेबल पर हमला करने का मामला सामने आया है। कांस्टेबल ने बिना हेलमेट पहने जा रहे स्कूटी सवार को रोककर पूछताछ करनी चाही। आरोपी स्कूटी सवार इस बात पर भड़क गया और मारपीट करते हुए कांस्टेबल की वर्दी फाड़ दी। स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया। आरोपी की पहचान पंकज कुमार के रूप में हुई है। घटना 26 दिसंबर को सुबह करीब 11 बजे सोनिया विहार मुख्य पुस्ता पर हुई। 28 वर्षीय कांस्टेबल पंकज कुमार ने बिना हेलमेट के स्कूटी सवार को रोककर चेतावनी दी। इस दौरान आरोपी पंकज कुमार मारपीट करने लगा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना में घायल कांस्टेबल का इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...