गाज़ियाबाद, दिसम्बर 31 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। कविनगर थानाक्षेत्र के नया गाजियाबाद रेलवे स्टेशन फाटक के पास बच्ची से स्कूटी टकराने के विवाद हो गया। पहले झुग्गी निवासी दो लोगों ने स्कूटी सवार को पीटकर घायल कर दिया और फिर युवक ने साथियों को बुलाकर झुग्गियों में तोडफ़ोड़ करते हुए लोगों से मारपीट की। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमे दर्ज कर पांच लोगों को हिरासत में लिया है। संजयनगर सेक्टर-23 निवासी अमन शर्मा मंगलवार को अपने साथी कमल शर्मा के साथ स्कूटी से घंटाघर जा रहे थे। जैसे ही स्कूटी नया गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के फाटक पर पहुंची तो पास में ही झुग्गी में रहने वाली एक बच्ची से स्कूटी टकरा गई। झुग्गी में रहने वाले लोगों ने अमन के साथ मारपीट की और फरार हो गए। उधर, कुछ देर बाद अमन अपने कई साथियों के साथ मौके पर पहुंचा। आ...