हाथरस, अगस्त 28 -- - फाइनेंस कर्मी की मौत से परिवार में मचा कोहराम, पोस्टमार्टम हाउस पर लगी भीड़ हाथरस, संवाददाता। शहर के ओवर ब्रिज पर देर रात को स्कूटी व बाइक में भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन युवक घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां से फाइनेंस कर्मी को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर कर दिया। जहां उसकी मौत हो गई। परिवार के लोग उसे शव लेकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। कोतवाली सदर इलाके के मोहल्ला नवीपुर निवासी 38 वर्षीय गजेंद्र सिंह पुत्र रोशनलाल वर्मा प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में काम करता था। मंगलवार की देररात को वह अपने मोहल्ले के रहने वाले 40 वर्षीय देवेश पुत्र लक्ष्मी नारायन को साथ लेकर बाइक पर सवार हो शहर आया था। बाइक पर सवार हो दोनों युवक घर लौट रहे थे। जैसे ही इनकी बाइक ओवर ब्रिज से कोतवाली की ...