नई दिल्ली, जून 15 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। किशनगढ़ इलाके में तेज रफ्तार स्कूटी फिसलने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। किशनगढ़ थाना पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 45 वर्षीय करमवीर सिंह राठी परिवार के साथ मुनरिका गांव में रहते थे। 12 जून को मोतीलाल नेहरू कॉलेज के पास स्कूटी फिसल फिसलने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस हादसे की वजह जानने के लिए वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का विश्लेषण कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...