रांची, दिसम्बर 24 -- रांची। न्यायिक दंडाधिकारी नुमान खान आजम की अदालत ने स्कूटी चोरी के आरोप में ट्रायल फेस कर रहे आरोपी स्वांसी उर्फ सोमा स्वांसी और राजेश लोहरा को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया। सुनवाई के दौरान सूचक गौतम चटर्जी ने कहा कि चोरी गई स्कूटी न्यायालय के आदेश से रिलीज हो चुकी है। आगे केस नहीं लड़ना नहीं चाहते हैं। वहीं, दो गवाह को अदालत ने हॉस्टाइल घोषित कर दिया। इसका लाभ आरोपियों को मिला। आरोप था कि 12 जनवरी 2021 की रात 8 बजे घर के बाहर खड़ी स्कूटी को चोरी कर ली गई थी। घटना को लेकर नामकुम थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...