लखनऊ, दिसम्बर 21 -- पारा में आरडीएसओ ओवरब्रिज पर शनिवार रात तेज रफ्तार कार स्कूटी को टक्कर मारने के बाद एक ई-रिक्शा से टकरा गई। हादसे में स्कूटी सवार अधिवक्ता की मौत हो गई, जबकि उसका साथी बालबाल बच गया। वहीं, ई-रिक्शा टकराने से उसके चालक सहित पांच अन्य लोग घायल हो गए। अधिवक्ता की मौत मामले में उनके भाई ने हादसे पर संदेह जताते हुए साजिश का आरोप लगाया है। हालांकि, आरोपों को लेकर कोई तहरीर नहीं दी है। पुलिस ने कार कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया है। तालकटोरा के आलमनगर निवासी लवकुश के मुताबिक, उनके भाई अधिवक्ता चांद बाबू सैनी शनिवार शाम दोस्त के साथ स्कूटी से निकले थे। रात आठ बजे आरडीएसओ ओवरब्रिज पर इनकी स्कूटी में कार ने टक्कर मार दी। हादसे में चांद बाबू गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल पहुंचाया गया। वहां चिकित्...