हल्द्वानी, दिसम्बर 27 -- हल्द्वानी। काठगोदाम थाना क्षेत्र में डेढ़ माह पहले हुए एक सड़क हादसे के मामले में इनोवा चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। बाजपुर निवासी ललित नाम के व्यक्ति ने काठगोदाम थाने में तहरीर देकर कहा कि 8 नंवबर को उनके भांजे की स्कूटी को काठगोदाम में पीछे से एक इनोवा कार ने टक्कर मार दी थी। आरोप है इस हादसे में उनका भांजा बुरी तरह घायल हो गया था, जिसका उपचार चल रहा है। एसओ विमल मिश्रा ने बताया कि मामले में अज्ञात इनोवा चालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...