बिहारशरीफ, सितम्बर 16 -- बेन थाना क्षेत्र के बेन बाजार में हुआ हादसा बेन, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के बेन बाजार में मंगलवार को स्कूटी के धक्के से टेम्पो सड़क पर ही पलट गया। हादसे में टेम्पो पर सवार अधेड़ की मौत हो गयी। वहीं, अन्य यात्रियों को भी चोट लगी। मृतक की पहचान नोहसा गांव निवासी 55 वर्षीय मिथलेश पासवान के रूप में की गयी है। मिथलेश अपनी पत्नी के साथ टेम्पो पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे। पत्नी ने बताया कि सामने से आ रहे स्कूटी चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए टेम्पो में टक्कर मार दी। अनियंत्रित होकर टेम्पो वहीं पलट गया। इससे मिथलेश गंभीर रूप से जख्मी हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया...