काशीपुर, जनवरी 25 -- काशीपुर संवाददाता। स्कूटी की टक्कर से घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पंजाबी कॉलोनी, निकट चीमा चौराहा ने निवासी रमनदीप सिंह पुत्र स्व. सरदार मंजीत सिंह ने कोतवाली पुलिस को बताया कि उसके पिता सरदार मंजीत सिंह अपने बेटे की बाइक से बीमार चल रहे उसके छोटे भाई सर्वजीत सिंह निवासी क्षत्रिय कॉलोनी, निकट नवीन मंडी के घर दोपहर लगभग दो बजे जा रहे थे। इस दौरान बड़े गुरुद्वारा के पीछे बॉबी ट्रांसपोर्ट के पास तेज रफ्तार स्कूटी चालक ने उसके पिता की बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें वह घायल हो गए। अस्पताल में इलाज के दौरान 19 जनवरी को उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतक के बेटे की तहरीर पर आरोपी स्कूटी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...