देवघर, जून 6 -- मधुपुर। सारठ मधुपुर एनएच 114 ए पर शुक्रवार को बहादुरपुर के पास मुख्य सड़क पर स्कूटी और बाइक में टक्कर होने से तीन व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बताया जाता है कि मधुपुर की ओर से स्कूटी सवार पथरोल जा रहा था। विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार की स्कूटी से सीधी टक्कर हो गई। घटना में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद काफी संख्या में लोग वहां जमा हो गए। सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने एंबुलेंस से सभी जख्मी को अनुमंडलीय अस्पताल इलाज के लिए भेजा। जख्मी में हाजी अली निवासी मोहम्मद अरशद नूमान, देवीपुर निवासी सुजन मरांडी, गिरीश मरांडी शामिल है। पुलिस स्कूटी और बाइक जब्त कर छानबीन में जुट गई है। पुलिस यह पता लग रही है कि घायल कहां जा रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...