नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- भारत का दोपहिया बाजार अक्टूबर 2025 में अपने अब तक के सबसे बड़े अध्याय तक पहुंच गया है। इस बार शो की हीरो सिर्फ बाइक नहीं, बल्कि स्कूटर रहे। मैन्युफैक्चरर्स ने पिछले महीने 8.24 लाख स्कूटर डीलरशिप पर भेजे, जो कि भारत में एक महीने में सबसे ज्यादा स्कूटर डिस्पैच का नया रिकॉर्ड है। सितंबर में भी रिकॉर्ड बना था, यानी दो लगातार महीनों से स्कूटर सेगमेंट आगे है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति की इस हैचबैक पर आधे लाख से ज्यादा की छूट, 30 km का है माइलेजअक्टूबर 2025 में स्कूटर सेगमेंट की बड़ी बातें अक्टूबर 2025 में 8.24 लाख स्कूटर डिस्पैच हुए, जो अब तक का सबसे बड़ा मासिक डिस्पैच है। इसकी सबसे बड़ी वजह GST 2.0 में भारी कटौती है। ग्रामीण बाजार में भी स्कूटरों की तगड़ी डिमांड रही। EV स्कूटर्स (iQu...