मेरठ, नवम्बर 2 -- यूपी के मेरठ में पुलिस के सामने रोडरेज की सनसनीखेज वारदात हुई। खिर्वा रोड पर दो स्कॉर्पियो सवार युवकों में ओवरटेक करने को लेकर शनिवार रात विवाद हुआ। एक स्कार्पियो में सवार युवकों ने सर्राफ और उनके परिवार पर हमला कर दिया। एक के बाद एक कई घूंसे बरसाए और घायल कर दिया। बीच बचाव में आए लोगों को भी पीटा। पुलिसकर्मियों के सामने आरोपियों ने उत्पात मचाया। दोनों पक्ष की ओर से तहरीर पुलिस को दी गई, दोनों पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी दिखाया है। करनावल निवासी जयवीर सिंह किसान हैं और इनका बेटा साहिल सर्राफा बाजार में सर्राफ की दुकान करता है। परिवार खिर्वा रोड पर अमोलिक कॉलोनी में रह रहा है। परिवार में एक बच्चे की तबीयत खराब थी, इसलिए शनिवार रात साहिल अपने भाई देव के साथ स्कार्पियो में बच्चे ...