समस्तीपुर, सितम्बर 8 -- कल्याणपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत वासुदेवपुर पंचायत के मनियारपुर गांव के वार्ड 12 में रविवार की देर रात स्कार्पियो सवार बदमाशों ने दरवाजे पर खूंटा में बंधी हुई आधे दर्जन से अधिक बकरी की चोरी कर ली। जानकारी के मुताबिक रविवार की देर रात स्कार्पियो सवार बदमाशों ने लालबाबू साहनी की पत्नी मीरा देवी की तीन बकरी एवं दो खस्सी तथा दिलीप साहनी की दो बकरी एवं दो खस्सी को उठाकर गाड़ी में रख रहा था। इसी दौरान आहट सुनकर लालबाबू साहनी की पुत्री करीना कुमारी सहित अन्य ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने करीना कुमारी के गले से सोने की चकती छीन ली और बकरी चुरा कर स्कॉर्पियो सहित सभी मुक्तापुर की ओर भाग निकले। इस मामले में पीड़ित व्यक्ति ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाना में आवेदन देने की बात बताई है। वहीं थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताय...