बक्सर, जनवरी 28 -- पेज-03 की लीड बाजार समिति रोड में ई-रिक्शा में टक्कर मारते हुए चाहरदीवारी में घुसा सेल टैक्स का स्कार्पियो स्कार्पियो चालक समेत दो जख्मी, विरोध में दो घंटे जाम रहा सडक गोलंबर पर बालू लदे ट्रक ने ट्रैक्टर में मारा जोरदार टक्कर, चालक की हालत गंभीर फोटो:-16, कैप्सन:- बुधवार को सड़क जाम करने वालों को समझाते थानाध्यक्ष मनोज सिंह बक्सर ,हमारे प्रतिनिधि। नगर के बाजार समिति के समीप बुधवार की सुबह तेज रफ्तार से जा रही सेल टैक्स के स्कार्पियो चालक ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। वहीं नगर के गोलंबर के समीप बालू लदे ट्रक ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। दोनों दुर्घटनाओं में तीन लोग जख्मी हो गए। तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। दुर्घटना से आक्रोशित ऑटो चालकों ने सडक जाम कर विरोध में नारेबाजी करने लगे।बाद में पुलिस के ...