औरंगाबाद, दिसम्बर 28 -- गोह प्रखंड के उपहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत अरंडा गांव में स्कार्पियो जलाने की घटना को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष आकाश कुमार ने बताया कि शेखपुरा गांव निवासी वाहन मालिक चंदन कुमार के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है, जिसमें कई अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की रात अरंडा गांव निवासी सह वाहन चालक सुरेंद्र प्रसाद ने अपनी स्कार्पियो घर के दरवाजे पर खड़ी की थी। इसी दौरान अज्ञात लोगों ने वाहन में आग लगा दी, जिससे स्कार्पियो जलकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...