आरा, दिसम्बर 25 -- आरा। आरा-मोहनियां नेशनल हाईवे पर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुलौर गांव के समीप गुरुवार की दोपहर तेज रफ्तार स्कार्पियो ने एक बाइक में ठोकर मार दी। इसमें बाइक सवार एक फाइनेंस कर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गये। आरा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है। जख्मी फाइनेंस कर्मी उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव निवासी रामाकांत चौधरी का 35 वर्षीय पुत्र रजनीकांत चौधरी हैं। उनके ससुर ने बताया कि वह रोज की तरह गुरुवार की सुबह बाइक से बैंक के काम से अपने गांव से जगदीशपुर जा रहे थे। इस दौरान दुलौर गांव के समीप पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो में उनकी बाइक में ठोकर मार दी। इससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन...