फतेहपुर, अक्टूबर 26 -- खखरेरू।थाना क्षेत्र के कोट गांव के ईदगाह मोड़ के पास स्कार्पियो व बाइक सवार में भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार घायल हो गया। युवक को इलाज के लिए ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं बाइक में पीछे बैठे दो बच्चे घायल हो गए। जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोट गांव निवासी 19 वर्षीय कामरान उल्ला अपने दो भतीजियों के लेकर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गांव से निकला था। अचानक ईदगाह मोड़ से स्कॉर्पियो निकली। जिसने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक के पीछे बैठी दोनों बच्चियों सड़क से 20 मीटर दूरी जा गिरी। बाइक चालक कामरान उल्ला, गंभीर घायल हो गया जिसको राहगीरों की मदद से परिजन अस्पताल ले जा रहे थे। अस्पताल पहुंचने से पहले कामरान की मौत हो गई। वहीं दुर्घटना में घायल दोनों बच्चियों के इलाज नि...