जहानाबाद, दिसम्बर 31 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड कार्यालय प्रकोष्ठ में वर्ष 2026 के जनवरी माह का कार्यक्रम तैयार किया गया। जिला संगठन आयुक्त हरिशंकर कुमार ने बताया कि 2 जनवरी 2026 को वर्ष 2025 में सामाजिक, प्रशासनिक और शैक्षणिक कार्यों में सराहनीय भूमिका निभाने वाले स्काउट- गाइड से जुड़े छात्र-छात्राएं, शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं विद्यालय प्रधान को सम्मानित किया जाएगा। 5 जनवरी को कार्यालय में स्काउट- गाइड एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ संयुक्त बैठक कर स्वच्छता कार्य के लिए रूपरेखा तैयार किया जाएगा। 6 जनवरी को रेड क्रॉस सोसाइटी जहानाबाद के यूथ क्लब से स्काउट गाइड को जोड़ा जाएगा। 27 जनवरी से 31 जनवरी तक पांच दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। मौके पर स्काउट- गाइड के शुभम कुमार, अंकित कुमार, अभिजीत आनंद ने अपने...