अंबेडकर नगर, अगस्त 30 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। राजकीय बालिका हाईस्कूल फरीदपुर कुतुब टांडा में तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रथम सोपान शिविर का समापन हो गया। तीसरे दिन स्काउट गाइड ने बिना बर्तन के भोजन और अन्य गतिविधियों में हिस्सा लिया। समापन अवसर पर जिला मुख्य आयुक्त डॉ तारा वर्मा ने कहा कि स्काउट हमें अनुशासन में रहने की सीख देता है। उन्होंने कहा कि यदि स्काउट गाइड के नियमों का पालन किया जाए तो व्यक्ति न सिर्फ अच्छा इंसान बनता है बल्कि जीवन में सफलता भी प्राप्त करता है। तीन दिवसीय इस शिविर में छात्र, छात्राओं ने स्काउट गाइड प्रार्थना, झंडा गीत, झंडा बांधना, गांठ बांधना, टेंट लगाना, बिना बर्तन के भोजन बनाना आदि गुर सीखे। विद्यालय की प्रधानाचार्य और जिला मुख्य आयुक्त स्काउट गाइड डॉ तारा वर्मा ने बताया कि स्काउट गाइड के कार्यक्रमों से बच्चों ...