लखनऊ, नवम्बर 19 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता भारत स्काउट गाइड की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर में तीन दिवसीय प्री जम्बूरी का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनोहारी प्रस्तुति दी । प्री जम्बूरी में केंद्रीय विद्यालय आरडीएसओ द्वारा सरस्वती वंदना, केंद्रीय विद्यालय अलीगंज द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई। इसके साथ ही केंद्रीय विद्यालय एएमसी द्वारा लोक नृत्य एवं पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गोमती नगर द्वारा श्री कृष्ण बाल रास, बृजराज , मयूर नृत्य की प्रस्तुति देकर प्रतिभागियों को मंत्र मुग्ध कर लिया तो वहीं स्काउट गाइड के विद्यार्थियों ने ड्रम बीट पर सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा बजा कर उनमें ऊर्जा का प्रवाह किया । मुख्य अ...