पीलीभीत, दिसम्बर 22 -- पीलीभीत। भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश पीलीभीत के अध्यक्ष एवं डीएम ज्ञानेंद्र सिंह, जिला मुख्यायुक्त सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर के निर्देशन में स्काउट गाइड्स ने प्रौद्योगिकी एवं कौशल विकास सम्मेलन में अतिथियों के स्वागत से लेकर व्यवस्थाओं में सहयेाग प्रदान किया। कार्यक्रम को व्यवस्थित रूप से संपन्न कराया। गांधी स्टेडियम में स्काउट-गाइड्स ने मार्चपास्टर का मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद को सलामी दी। इस मौके पर जिला संगठन आयुक्त अभिषेक पांडेय, जिला संगठन आयुक्त गाइड शालिनी पांडेय, आईटी कोआर्डीनेटर अभिषेक प्रजापति, प्रशिक्षक योगेश मौर्य, गाइड कैप्टन गुंजन पांडेय, गाइड शिखा, मोहिनी, पलक, मुस्कान, किरन, स्काउट अरुण, पवन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...