शामली, जनवरी 20 -- शहर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय स्काउट कैंप के द्वितीय दिवस पर अनुशासन, कौशल विकास एवं टीम वर्क पर आधारित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। कैंप के दूसरे दिन स्काउट प्रशिक्षका गीता रानी एवं गायत्री देवी द्वारा प्रतिभागी स्काउटों को ध्वजारोहण, गांठ बांधने की कला, प्राथमिक उपचार, टेंट लगाना तथा पिरामिड निर्माण जैसी महत्वपूर्ण गतिविधियों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। स्काउट प्रभारी प्रमोद कुमार ने स्काउटिंग के इतिहास एवं इसके माध्यम से मिलने वाले जीवनोपयोगी कौशलों पर प्रकाश डालते हुए छात्रों में देश सेवा व सामाजिक दायित्वों की भावना विकसित करने का आह्वान किया। प्रधानाचार्य आनंद प्रसाद, उपप्रधानाचार्य मलूक चंद, नीटू कुमार, रवि कुमार, नितिन कुमार, धीरज कुमार, संजू कुमार, मनोज कुमार, सोमदत...