पूर्णिया, जून 6 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड के तत्वाधान में जिला मुख्यालय दल के स्काउट और गाइड के द्वारा जिला प्रशिक्षण केंद्र स्काउट भवन में बेल का पौधा लगाया गया। जिसमें कुल 32 स्काउट और गाइड सम्मिलित हुए। मौके पर पर्यावरण को संरक्षित करने का संकल्प लिया तथा वहीं जिला मुख्यालय दल के संचालक जिला संगठन आयुक्त भारत स्काउट और गाइड दिवाकर कुमार के साथ मिलकर के स्काउट और गाइड ने विश्व पर्यावरण दिवस मनाया । जिला सचिव नागेश्वर प्रसाद ने इस कार्य की काफी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस हर साल 5 जून को मनाया जाता है। यह दिन हमें पर्यावरण संरक्षण के महत्व की याद दिलाता है। आज जब प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन जैसी चुनौतियां बढ़ रही हैं। यह और भी जरूरी हो जाता है कि हम सब मिलकर अपने ग्रह की रक्षा ...