रिषिकेष, दिसम्बर 27 -- नरेंद्रनगर ब्लॉक का भारत स्काउट्स एंड गाइड्स का तृतीय सोपान जांच शिविर शनिवार को आयोजित हुआ। जिसमें 80 स्काउट्स गाइड्स ने प्रतिभाग किया। सर्वश्रेष्ठ गाइड का पुरस्कार साक्षी को दिया गया। शनिवार को ढालवाला स्थित लाल बहादुर शास्त्री जूनियर हाईस्कूल में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स का तृतीय सोपान जांच शिविर आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने कहा कि स्काउट एक ऐसी विधा है, जो हमें बाल्यकाल से मानवता की सेवा और समाज की लिए कल्याणकारी कार्यों को करने की प्रेरणा देती है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर सरकार द्वारा स्काउट गाइड्स को और अधिक सुविधाएं देनी चाहिए। वहीं भविष्य में उत्तराखंड स्काउट गाइड संस्था को अपने स्तर से हर स्तर पर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने स्काउट गाइड के साथ-साथ स्काउट पदाधिकारियों...