मुरादाबाद, जून 12 -- भारत स्काउट एवं गाइड की तरफ से रोडवेज पर चल रहे निःशुल्क जल सेवा शिविर में आरएन इंटर कॉलेज, राजकला पीडीए इंटर कॉलेज, बलदेव कन्या इंटर कॉलेज व आकांशा विद्यापीठ इंटर कॉलेज के स्काउट्स एवं गाइड ने प्रतिभाग किया। इस दौरान राहगीरों को कड़ी धूप में जल पिलाकर नेक कार्य में प्रतिभाग किया। इस मौके पर जिला मुख्यालय आयुक्त मयंक त्यागी ने स्काउट्स एवं गाइड के साथ जल सेवा शिविर में प्रतिभाग किया और स्काउट्स एवं गाइड को जनसेवा, अनुशासन के बारे में बताया। शिविर में जिला सचिव डॉ. सुरेन्द्र वर्मा, मो. अनस, शिफॉन खान, ऋतिक उपाध्याय व मो. फैजान आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...