पटना, जनवरी 27 -- बिहार राज्य हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स, राज्य मुख्यालय राजेंद्र नगर में गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन किया गया। मौजूद लोगों ने राष्ट्रध्वज को सलामी दी। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 53 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल और उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के बाद 'सेव फॉर बिग कैट्स' वन जीवों के संरक्षण के लिए बाइक रैली को झंडा दिखा रवाना किया गया। इसका शुभारंभ दिल्ली से हुआ। रैली 15 दिनों में सात हजार किमी की यात्रा कर केरल में समाप्त होगी। मौके पर राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. आनंद कुमार, उपाध्यक्ष राकेश आर्या, नीरज कुमार, राज्य आयुक्त रणजीत चौहान, राज्य संगठन आयुक्त गाइड रितिका सिंह, राज्य मुख्यालय आयुक्त ईशान...