मुजफ्फरपुर, अगस्त 30 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता निर्माणाधीन विश्वस्तरीय जंक्शन के बाहरी परिसर में स्काई वाक को लेकर बने पिलर पर शुक्रवार को छठा स्पैन चढ़ाया गया। कुल आठ स्पैन चढ़ाए जाने हैं। अगले एक सप्ताह में यह काम पूरा होने की उम्मीद है। दूसरी ओर, टर्मिनल भवन में शिफ्टिंग का काम जारी है। हाल ही में सोनपुर मंडल के नए डीआरएम के अलावा पूर्व मध्य रेलवे के जीएम व अन्य आलाधिकारियों ने भी निरीक्षण के दौरान नवनिर्मित टर्मिनल को जल्दी चालू करने के निर्देश दिए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...