मुरादाबाद, जनवरी 15 -- किड्स प्रीमियर लीग में गुरुवार को स्काईलाइन बुल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एनजी स्मैशर्स को चार विकेट से पराजित कर दिया। टॉस जीतकर एनजी स्मैशर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए। टीम की ओर से यूजल ने 51 गेंदों में 31 रन और शिखर ने 23 गेंदों पर 13 रन की पारी खेली। ईलाइन बुल्स की तरफ से कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो विकेट झटके, जबकि जिब्रान, तेजस, अयान और शाकिब को एक-एक विकेट मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए स्काईलाइन बुल्स ने 27.1 ओवर में छह विकेट खोकर 130 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। टीम की जीत में रमन पाल ने 62 गेंदों पर नाबाद 42 रन की अहम पारी खेली, वहीं प्रतीक्षा ने 16 गेंदों पर 21 रन बनाकर तेज योगदान दिया। मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए कृष्णा को मैन ऑफ द मैच...