उत्तरकाशी, जून 8 -- संजय आर्थोपेडिक, स्पाईन एवं मैटरनिटी सेन्टर दून विहार जाखन राजपुर देहरादून के वरिष्ठ आर्थोपेडिक एवं स्पाइन सर्जन पद्मश्री डॉ बीकेएस संजय ने चिन्यालीसौड़ में निशुल्क शिविर आयोजित किया। शिविर में डॉ बीकेएस संजय द्वारा हड्डी रोग से पीड़ित रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रोगियों को जरूरी परामर्श दिया। शिविर में 100 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष मनोज कोहली, डॉ गौरव संजय, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शूरवीर रांगड़, ईओ बीरेंद्र सिंह पंवार,सुमन बडोनी, सभासद सिद्धार्थ नौटियाल, प्रवीन गुनसोला, सूरजपाल चौहान, बिनोद पंवार, बीरेंद्र सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...