कन्नौज, जनवरी 10 -- छिबरामऊ, संवाददाता। दिलू नगला गांव स्थित सौ शैय्या अस्पताल में हृदय संबंधी आपात स्थितियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। यहां स्टेमी केयर रूम तैयार किया गया है, जो हार्ट अटैक के गंभीर मामलों में त्वरित इलाज सुनिश्चित करेगा। इस रूम में मरीजों की तत्काल ईसीजी जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे समय पर बीमारी का पता लगाकर उचित कार्रवाई संभव हो सकेगी। डिप्टी सीएमओ डॉ.महेंद्रभान सिंह ने शनिवार को इस स्टेमी केयर रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के चिकित्साधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और चेस्ट से जुड़ी बीमारियों के प्रति विशेष सतर्कता बरतने पर जोर दिया। डॉ.महेंद्रभान सिंह ने कहा कि हृदय रोग अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेजी से बढ़ रहे हैं, इसलिए प्राथमिक स्तर पर ही बेहतर प्रबंधन जरूरी है। उन्होंने अस्...