मुजफ्फरपुर, अगस्त 23 -- साहेबगंज। पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सौ करोड़ की लागत से पर्यटन का विकास होगा। वे शनिवार को मनाईन पहाड़पुर टोला में कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि लोदिया से खेमकरना शाहपुर होते हुए एकम्मा तक तथा गेंदघर से पहाड़पुर सड़क का निर्माण कार्य चुनाव से पहले तक पूरा हो जाना है। इस दौरान उनका नागरिक अभिनंदन किया गया। इस मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक इंद्रदेव कुमार, पार्टी जिला उपाध्यक्ष रामनरेश मालाकार, सेवानिवृत्त डीडीओ प्रभात किरण सिंह, विकेश सिंह, विनोद सिंह, श्याम कुमार सिंह, अनिल कुमार, अरुण कुमार सिंह, मुन्ना सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...