गाजीपुर, जनवरी 19 -- जमानियां। स्थानीय ब्लाक पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा की ओर से चूड़ा-दही भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में दही, चूड़ा, गुड़ और तिल परोसे गए, जिन्हें स्वास्थ्य, समृद्धि और खुशहाली का संकेत माना जाता है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि यूनियन बैंक जमानियां शाखा की प्रबंधक कृति श्रीवास्तव को संतोष कुशवाहा ने शाल, डायरी, पेन और देवी प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया। संतोष कुशवाहा ने कहा कि चूड़ा-दही भोज सांस्कृतिक परंपरा के साथ-साथ सामाजिक संवाद का भी माध्यम है, जहां सभी वर्गों के लोग एक साथ पर्व मनाते हैं। पूर्व जिला पंचायत सदस्य और बसपा मंडल प्रभारी धनंजय मौर्य ने कहा कि यह आयोजन आपसी सौहार्द और एकता को मजबूत करता है। कार्यक्रम में कोतवाली प्रभारी रामसजन नागर, बीडीओ अरविंद यादव सहित जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान उपस्थित र...