किशनगंज, जून 7 -- पोठिया, निज संवाददाता। पोठिया प्रखंड अंतर्गत पानसी पंचायत के रतनपुर ईदगाह का जिला पदाधिकारी विशाल राज के आदेशानुसार शुक्रवार को ईदगाह स्थल में डीसीएलआर, एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार, अंचल अधिकारी मोहित राज, राजस्व अधिकारी मनोज चौधरी, पहाड़कट्टा थाना अध्यक्ष धनजी कुमार ने संयुक्त रूप से जायजा लेने पहुंचे। दोनो पक्षों के साथ मौके पर बैठक की। अधिकारियों ने दोनों पक्षों के लोगों से अपील करते हुए कहा की बकरीद पर्व मुस्लिम समुदाय के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इसलए आप सभी एक जुटता के साथ मिलजुकार शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में नमाज अदा करे। फिलहाल मौके पर किशनगंज प्रशासन द्वारा पुलिस बल की तैनाती कर दी गई ही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...