हल्द्वानी, दिसम्बर 18 -- फोटो - जल संस्थान ने 20 हैंड पंप में लगाई सौर ऊर्जा से चलने वाली मोटर और टैंक हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। नैनीताल जिले के भावर मे लगे हैंड पंप से पानी निकालना आसान होगा। जल संस्थान ने इसके संचालन के लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाना शुरू कर दिया है। अभी तक बीस हैँडपंप मे सौर ऊर्जा से चलने वाली मोटर लगा कर संचालन शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही पानी स्टोर करने के लिए टैंक लगाया गया है। पेयजल किल्लत झेल रहे क्षेत्रों को राहत देने के लिए जल संस्थान ने नैनीताल जिले के भावरी क्षेत्र मे 82 हैँड पंप लगाए है। वहीं इन्हें चलाने के लिए लोगो को दिक्कतों का सामना करना पडता है। सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों और बुजुर्गो के लिए बनी रहती है। अब इसके समाधान के लिए जल संस्थान ने कवायद शुरू कर दी है। हैडंपंप चलाने के लिए अब सूरज की रोशनी...