आगरा, सितम्बर 14 -- आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के विश्वविद्यालय कंप्यूटर केन्द्र में सौर उर्जा के करियर बनाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। नौ दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम में रविवार को डॉ. अचल मोगला ने छात्रों को प्रेरणादायक व्याख्यान दिया। डॉ. मोगला ने लाइफ स्किल्स एंड एम्प्लॉयबिलिटी स्किल्स और टीम बिल्डिन एंड लीडरशिप पर चर्चा की। उन्होंने छात्रों को जीवन में व्यवहारिक कौशल, कार्यक्षमता और टीम भावना के महत्व को समझाते हुए कहा कि आज के प्रतिस्पर्धा के दौर में केवल तकनीकी ज्ञान ही नहीं, बल्कि सॉफ्ट स्किल्स और नेतृत्व क्षमता भी रोजगार प्राप्त करने और जीवन में सफलता के लिए आवश्यक हैं। नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण से पंजीकृत सोलर विक्रेताओं और विश्वविद...